आप भी अगर अपनी कमाई का अधिकांश पैसे का भुगतान UPI से करते है तो आज हम आपके लिए शानदार UPI से Pay करने के बाद कैशबैक मिलने वाली एप्लीकेशन के बारे में बता रहे है। अगर आप इन UPI एप्लीकेशन के माध्यम से कहीं भी ऑनलाइन पेमेंट करते है। तो आपको बेहतरीन कैशबैक मिलने वाला है। इन UPI एप्लीकेशन का उपयोग करने पर आपके द्वारा ऑनलाइन हर ट्रांजैक्शन पर कैशबैक मिलेगा।
आप अगर बेहतरीन UPI से पेमेंट करने पर कैशबैक देने वाली एप्लीकेशन सर्च कर रहे है तो आप हमारे द्वारा इस लिखी आर्टिकल्स को पूरा पढ़िए और समझिए। हम आपको UPI पेमेंट करने पर कैशबैक देने वाली बेहतरीन एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे है। हम जो एप्लीकेशन आपको बताने जा रहे है सभी एप्लीकेशन ब्रांडेड एप्लीकेशन है। आप इस एप्लीकेशन में अपना UPI अटैच करके पेमेंट करना शुरू कर सकते है।
Top 3 UPI Apps
दोस्तों हम आपको 3 बेहतरीन UPI एप्लीकेशन बताने जा रहे है। आपको इन 3 UPI एप्लीकेशन में से कोई न कोई एप्लीकेशन जरूर पसंद आएगा। आप इन 3 एप्लीकेशन की विशेषताओं को समझें और अपने विचार के अनुसार इसका उपयोग करना शुरू कर सकते है।
1. Super Money App
यह Flipkart कंपनी के द्वारा पार्टनर एप्लीकेशन लॉन्च किया गया है। यह एक बेहतरीन UPI एप्लीकेशन है। जहां पर आप UPI अटैच करके कहीं भी ऑनलाइन भुगतान करते है तो आपको हर एक ट्रांजैक्शन पर Upto 5% तक का कैशबैक मिलता है।
विशेषता
इस एप्लीकेशन की विशेषता की बात करें इस एप्लीकेशन में UPI के साथ-साथ आपको लोन, फिक्स डिपॉजिट, इंश्योरेंस और क्रेडिट कार्ड भी दिया जाता है। इस एक एप्लीकेशन में आपको फाइनेंशियल अनेक सुविधाएं प्रदान की जाती है। आपको उनके हर फाइनेंशियल सर्विस का उपयोग करने पर पर कैशबैक दिया जाता है।
2. Shriram One App
आप इंश्योरेंस की जानकारी अगर रखते होंगे तो आपको श्रीराम कंपनी के बारे में जानकारी होगी। श्रीराम इंश्योरेंस करने वाली एक ब्रांडेड कंपनी है। जो कि कई प्रकार के इंश्योरेंस की सेवाएं ग्राहक को प्रदान करता है। श्रीराम कंपनी के द्वारा ही UPI एप्लीकेशन लॉन्च किया गया है। जिसका नाम Shriram One App दिया गया है। जय श्रीराम कंपनी की UPI एप्लीकेशन भी आपको हर महीने बेहतरीन कैशबैक प्रदान करता है।
विशेषता
Shriram One App भी आपको फाइनेंशियल अनेक सुविधाएं प्रदान करता है।
3. Pop UPI App
यह App मार्केट में नई आई है। परंतु यह काफी विश्वसनीय लोगों के लिए साबित हो रहा है। यह एप्लीकेशन UPI से भुगतान करने पर आपको 2% कैशबैक देती है। आप सोचो आप महीने की कितनी राशि का UPI से ऑनलाइन भुगतान करते है। उस पर आपको 2 % का कैशबैक का बचत होगा।
विशेषता
इस App की मुख्य विशेषता की बात करें तो यह जो आपको 2% कैशबैक देता है वह कैशबैक आपको Coins में देता है। यह आपको Pop Coins देता है। आप Pop Coin का इस्तेमाल आप इनके शॉपिंग पोर्टल पर प्रोडक्ट खरीदते समय डिस्काउंट के रूप में उपयोग कर सकते है। उदाहरण के लिए उनका पार्टनर ब्रांड या खुद का मैन्युफैक्चरिंग कोई प्रोडक्ट है। इसकी कीमत अगर ₹500/ है। अगर आपके पास 400 Pop Coins है। तो आप ₹100 कम भुगतान करके प्रोडक्ट ले सकते है। 1 Pop Coins एक कॉइन का वैल्यू ₹1/ होता है।
यही है आज की Top 3 UPI एप्लीकेशन। इस एप्लीकेशन का आप चाहे तो इस्तेमाल कर सकते है और आपके बेहतरीन कैशबैक का आनंद मिल सकता है। इन एप्लीकेशन का प्ले स्टोर पर आप रिव्यू और डाउनलोड देख सकते है। आशा करते हैं कि आपको जानकारी पूर्ण रूप से मिली होगी।
नोट :-
यह आर्टिकल शिक्षा और सूचनात्मक के लिए लिखा गया है। आप अपनी तरफ से सोच विचार करने के बाद ही इस एप्लीकेशन का उपयोग करें। यह एक वित्तीय जोखिम हो सकता है। हम और हमारी वेबसाइट आपको इस UPI एप्लीकेशन का उपयोग करने का विचार नहीं देते है।
इसे जरुर पढ़ें -
0 टिप्पणियाँ