अभी के समय में जितने भी Blogger है सभी की सबसे बड़ी समस्या यह है कि Google Search Console में उनके URL Index नहीं हो रहा है। ब्लॉगर आर्टिकल्स तो लिख कर पोस्ट कर रहे है। परंतु उनका ब्लॉक के पोस्ट Google Search Console में इंडेक्स नहीं हो रहा है और जब तक आपका पोस्ट इंडेक्स नहीं होगा तब तक वह रैंक भी नहीं करेगा और आपको आपके पोस्ट पर व्यूज भी नहीं आएंगे।
दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर है आपको भी यह समस्या आ रही है कि आपका पोस्ट Google Search Console में इंडेक्स नहीं हो रहा है। तो आज हम आपको इस परेशानी से छुटकारा दिलाने वाले है। आज हम बात करने वाले है एक ऐसे Tool की जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉक के किसी भी URL को काफी आसानी के साथ Google Search Console में इंडेक्स करवा सकते है। सबसे खुशी की बात यह है कि यह Tool आपके लिए बिल्कुल फ्री होने वाला है।
What Is Tool
दोस्तों आज हम जिस Tool की बात करने वाले है। इस Tool में आपको अपने पोस्ट को इंडेक्स करवाने में थोड़ी भी कठिनाई नहीं होगी। क्योंकि इसके यूजर इंटरफेस काफी बढ़िया है और यूजर फ्रेंडली यह टूल्स है। जिसे हर कोई उपयोग कर सकता है। इस टूल्स में आपको अपने Gmail से खाता बना लेना है।
Tool Join कैसे करें
नीचे दिए गए JOIN बटन पर क्लिक करके इस टूल में अपने जीमेल आईडी से Sign Up कर ले। हम आपको Promocode भी बता रहे है। जिसका इस्तेमाल करके आप फ्री में पोस्ट को इंडेक्स कर सकते है।
Promocode
Sign Up करते ही आपको कूपन कोड अप्लाई करना है। कूपन अप्लाई करते आपको 200 limits मिलेंगे। Promocode - WELCOME देना है। यह कूपन कोड डालते आपको 200 Limits मिल जाएंगे। 1 Limit में आप एक URL को इंडेक्स करवा सकते हो। 200 Limit यानी कि आप 200 URL को फ्री में इंडेक्स कर सकते है।
आपके पास जितने जीमेल है। हर जीमेल से आप Signup कर लीजिए और यह कूपन कोड उपयोग करेगा 200 Limits मिलता जाएगा।
Tools में URL Index कैसे करें
सबसे पहले आपको डैशबोर्ड पर चले जाना है। मेनू में और डैशबोर्ड पर आपको +Create Task वाले सेक्शन या बटन पर क्लिक करें। हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बता रहे है। कैसे आपको अपने URL को इंडेक्स के लिए Request करना है।
- +Create Task पर क्लिक करें।
- Search Engine में Google रहने दे।
- Indexing Mode में Normal रहने दे।
- Received Email Notifications को On या Off रहने दे।
- नीचे Upload File With Links पर आप Balks में URL का फाइल को अपलोड कर सकते है।
- Manual आप URL इंडेक्स करना है तो नीचे Or Insert Links In The Form में URL पेस्ट करें।
- नीचे दिए Ad Task पर क्लिक करें।
इतनी Process पूरा करने के बाद कुछ घंटे इंतजार करें। आपका URL Index हो जाएगा। आप +Create Task वाले सेक्शन में नीचे अपने Task के स्टेटस को भी देख सकते है। अगर कंप्लीट हो चुका है। इसका मतलब आपका यूआरएल इंडेक्स हो चुका है। आशा करता हूँ की आप सभी जानकारी को समझ चुके होंगे।
Full Tutorial Video -
0 टिप्पणियाँ