आप अगर Blogger है और आपका Blog पर Google AdSense के अप्रूवल नहीं मिल रहा है। आप चिंतित ना हो आज हम आपकी चिंता दूर करने वाले है। आज हम आपके बीच में एक बेहतरीन Ad Network के बारे में बात करने वाले है। जहां आपका Blog को Instant अप्रूवल मिल जाएगा। अगर आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक है तो आप इस Ad Network से काफी अच्छी रेवेन्यू जनरेट कर सकते है।
आज हम जिस Ad Network की बात करने वाले है। वहां पर आपको बेहतरीन CPC और CPM रेट भी मिलने वाला है। Ads भी आपको काफी साफ सुथरा दी जाएगी। पैसे निकालने की भी आपको Minimum Withdrawal 5$ की आजादी दी गई है। यह Ad Network उनके लिए काफी कारगर साबित होगा। जिनके ब्लॉग पर ट्रैफिक अच्छा आता है परंतु कोई बेहतरीन Ad Network उनके पास नहीं है।
Monetag
आज हम Monetag की बात करने वाले है। यह ब्लॉगर के लिए काफी बेहतरीन Ad Network साबित हुआ है। कई ब्लॉगर इसका उपयोग कर रहे है और वह अच्छी रेवेन्यू भी जनरेट कर रहे है। इस Ad Network में आपका ब्लॉग कैसा भी हो इंस्टेंट अप्रूवल मिल जाता है। अगर आपका ब्लॉग का डोमेन Blogsport.com भी है तो भी आपको इंस्टेंट अप्रूवल मिल जाता है।
Monetag का खासियत
इस Ad Network की कई खासियत है। हम आपको नीचे उसकी कुछ खासियत बताने जा रहे है जो आपके Blog लिए बेहतर साबित हो सकता है।
- Instant Approval
- Social Media monetized
- Clean And Safe Ads
- minimum Withdrawal 5$
- High CPC
- High CPM
मुख्य ये 6 बेहतरीन फायदा दे रहा है। आशा करता हूं यह Ad Network कि आपको यह खासियत अच्छा लगा होगा और यह खासियत आपको अन्य किसी भी Ad Network में नहीं देखने को मिला होगा।
Monetag को कैसे उपयोग करें
सबसे पहले आपको Monetag इसमें अपना खाता बनाना होता है। जिसमें आपको अपनी वेबसाइट या सोशल मीडिया का URL देना होता है। उसके बाद आपको अपने Blog के Domain को जोड़कर अप्रूवल लेना होता है। उसके बाद आप Ads का Code जनरेट कर सकते है।
हम आपको पूरी मदद करेंगे कि इस Ad Network में कैसे आपको खाता बनाना है, कैसे डोमेन अटैच करके अप्रूवल लेना है, और कैसे इसका उपयोग करना है। उसके लिए हमने एक Full Tutorial Video बनाया है। जो नीचे दिया गया है। वीडियो देखिए सीखिए समझिए कैसे इस Ad Network का उपयोग करना है।
Monetag Full Tutorial -
Minimum Withdrawal
सबसे खुशी की बात है कि यहां आपको 5$ पैसे निकालने की आजादी दी जाती है। जैसे आपके पास 5$ हो जाते है। आप उसे PayPal में विड्रॉल कर सकते है। यह मिनिमम विड्रॉल आपको अन्य किसी भी Ad Network में शायद ना मिला हो परंतु यहां पर मिल रहा है।
नोट :-
अगर आपके ब्लॉग पर अच्छी ट्रैफिक है तो आपको अच्छी कमाई हो सकती है। यह आर्टिकल्स शिक्षात्मक और सूचनात्मक के लिए लिखी गई है। हम और हमारे वेबसाइट आपको किसी भी तरीके का कोई भी वादा या दवा नहीं करती है।
निष्कर्ष
हमने आपको Monetag के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताइए आशा करता हूं कि आप समझे होंगे। और आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट कर सकते है।
0 टिप्पणियाँ