Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

True Balance App से Instant ₹2,00,000/ तक का Loan बिना Income Proof दिखाएँ

 लोगों को जब पैसों की जरूरत होती है ना तब अपनों की पहचान हो जाती है कि कौन अपने साथ खड़ा है और कौन अपने साथ खड़ा नहीं है। किसी व्यक्ति को पैसे की अति आवश्यक होती है तो वह बैंक में जाता है और Loan के लिए आग्रह करता है। परंतु बैंक में कई नखरे के कारण उनको लोन नहीं मिल पाता है। कोई व्यक्ति अगर बैंक से लोन लेने जाता है तो कई सारे डॉक्यूमेंट और इनकम प्रूफ उन से मांगा जाता है। जिसकी वजह से उनको आसानी के साथ लोन नहीं मिल पाता है।


दोस्तों आज हम आपको एक ऐसी एप्लीकेशन बताने जा रहे है जिस एप्लीकेशन के माध्यम से आपको काफी आसानी के साथ लोन मिल सकता है। आज हम True Balance App की बात करने वाले है। हम आपको बताएंगे कि यह एप्लीकेशन आपके लिए बेहतर क्यों है। अगर आपको भी लोन की जरूरत है और आप भटक रहे है तो आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से एक बार जरूर कोशिश करें। आशा है कि आपको लोन मिल सकता है। 


True Balance App क्या है?


True Balance एक फाइनेंशियल एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन में कई सारे फाइनेंशियल सर्विस ग्राहकों को प्रदान किया जाता है। यह एप्लीकेशन मुख्य ग्राहकों को Loan प्रदान करने के लिए प्रसिद्ध है। यह कंपनी Balancehero India Private Limited के नाम से रजिस्टर्ड है। कंपनी का मालिक का नाम चेओल्वोन ली है। चेओल्वोन ली कंपनी के CEO भी है। इस कंपनी की स्थापना 2014 में हुआ था। इसका पंजीकृत कार्यालय हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन 5वीं मंजिल, सेक्टर - 29 गुड़गांव, हरियाणा, भारत-122002 में स्थित है। 


इनकी एप्लीकेशन पर आपको कई सारे फाइनेंशियल सर्विस उपलब्ध है। हम आपको इनके कुछ सर्विस का नाम बता रहे है जैसे - Loan, Mobile Recharge & Bill Payments, UPI Payment, और Wallet इत्यादि। इस एप्लीकेशन का प्ले स्टोर पर 5 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड और 4.4 का रेटिंग है। यह एप्लीकेशन आपको रिवार्ड्स भी प्रदान करते है।


Loan Proof 


हम आपको Loan Proof भी दिखाते है कि लोगों को यहां पर लोन मिल रहा है। आपका सभी डॉक्यूमेंट अगर सही है तो फिर यहां एक दिन में ही मिल जाता है। हम आपको नीचे Video के माध्यम से जिन लोगों को लोन मिला है उनके Loan Proof दिखाए है।


Loan Criteria


दोस्तों लोन इतनी आसानी से भी नहीं मिल जाता है। True Balance App से लोन लेने के लिए कुछ क्राइटेरिया है। जिससे आपको पूरा करना होता है। हम आपको नीचे बताया है कि लोन लेने से पहले आपको इन चीजों की जरूरत होगी। अगर आपका यह सभी सामग्री सही है तो आपको लोन मिल सकता है। 


  • Name
  • Email ID 
  • Photo
  • Aadhar Card 
  • Pan Card 
  • Bank Passbook 
  • Bank A/c 
  • Aadhar To  PAN Link Compulsory 
  • Signature


Loan कैसे मिलेगा 


Loan लेने के लिए आपको True Balance एप्लीकेशन दिए 👉 Download 👈करना होगा। इसमें रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको Loan वाले सेक्शन में जाकर लोन के लिए अप्लाई करना होगा। 


How To Loan Apply Video -



क्या True Balance App सुरक्षित है?


हमारे काबिल दोस्तों आपका मन में एक सवाल यह भी आ रहा होगा कि क्या यह एप्लीकेशन सुरक्षित है। क्या इस एप्लीकेशन से लोन लेना सुरक्षित होगा। हालांकि जहां तक देखा जाए यह भारत सरकार और RBI से मान्यता प्राप्त है। यह एप्लीकेशन RBI के सभी गाइडलाइन का पालन करता है। यह एप्लीकेशन अपने ग्राहकों के सभी डाटा और डॉक्यूमेंट को सुरक्षित और गोपनीय भी रखता है। कंपनी ग्राहकों की सुविधा के लिए ग्राहक सहायता केंद्र में बात करने की सुविधा भी दे रखी है।


 दोस्तों आपके इस सवाल का जवाब है कि आप खुद से भी वेरीफाई जरूर करें। आपकी सूझबूझ और विशेषज्ञ की राय - विचार के बाद ही इस एप्लीकेशन से लोन लेने की कोशिश करें। कहां जाता है कि सतर्कता में ही सुरक्षा है। आप अपने हिसाब से इस एप्लीकेशन का वेरीफाई करें उसके बाद अपनी जिम्मेदारी पर इस एप्लीकेशन से लोन लेने की कोशिश करें। 


Note -


हम और हमारी वेबसाइट आपको इस एप्लीकेशन से लोन लेने का विचार नहीं देते है। या एप्लीकेशन एक जोखिम हो सकता है। आप अपनी जिम्मेदारी और जोखिम पर इस एप्लीकेशन से लोन लेने की कोशिश करें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ