Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

POP UPI: इस UPI App से Payment करने पर हर Transaction मिलेगा 2% का CashBack

 UPI से ऑनलाइन पेमेंट करना सब की आदत सी बन गई है। लोग कहीं भी पैसा खर्च करते है तो वह ऑनलाइन से पेमेंट करना ही अच्छी सहूलियत मानते है। ऑनलाइन से पेमेंट किया जाए और हर पेमेंट करने पर आपको कैशबैक मिले तो आपके लिए यह एक बेहतरीन तोहफा होगा। दोस्तों ऐसे ही हम आपके बीच में एक UPI App लेकर आए है। जहां से आप कहीं भी ऑनलाइन पेमेंट करते है तो आपको फिक्स कैशबैक मिलता है। 

जो लोग ऑनलाइन UPI से पैसा भुगतान करते है। उनके लिए यह एप्लीकेशन काफी बेहतरीन साबित हो सकता है। क्योंकि इस एप्लीकेशन में UPI अटैक करने के बाद UPI से किए गए हर एक ट्रांजैक्शन पर आपको 2% का CashBack मिलता है। एक बात हमेशा याद रखें कि इस एप्लीकेशन में UPI से हर बार पेमेंट करने पर आपको 2% का कैशबैक मिलता है। उदाहरण के लिए अगर आप कहीं ₹1000/ का पेमेंट करते है तो आपको 2% के हिसाब से ₹20 का कैशबैक मिलता है। 


Pop UPI App कैसे काम करता है 


इस App का नाम Pop UPI है। यह एक UPI पेमेंट करने वाला App है। जहां आप UPI अटैच करके कहीं भी UPI ID और बैंक डिटेल देकर पैसा भुगतान कर सकते है। यह App आपको कैशबैक के तौर पर Coins देता है 1 Coins का वैल्यू ₹1/ होता है। Coins जो आपको मिलता है उसे कोइंस का उपयोग आप इस एप्लीकेशन पर उपलब्ध प्रोडक्ट को खरीद सकते है। 


Coins काम का है कैसे?


आप बोलोगे कि Coins लेकर हम क्या करेंगे। हम कहेंगे Coins यहां पर अनमोल है। क्योंकि Coins का आप 80% खर्च करके कंपनी के द्वारा दिए गए शानदार प्रोडक्ट को खरीद सकते है। कंपनी यहां अपने यूजर्स के लिए एक से एक बेहतरीन रोज के काम में आने वाले प्रोडक्ट उपलब्ध कराया है। आप अपने Coins को खर्च करके उसे प्रोडक्ट को खरीद सकते है। आप किसी अन्य UPI App से कहीं भी पैसा भुगतान करते है तो आपको अच्छा सर्विस के अलावा कुछ नहीं मिलता है।


परंतु इस एप्लीकेशन से आप पेमेंट भुगतान करते हैं तो आपके Coins के रूप में ही सही लेकिन आपको 2% का कैशबैक हर ट्रांजैक्शन पर मिलता है जो कि आपके लिए फायदेमंद है। Coins के रूप में भी आपको मुनाफा दिया जाता है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से यहां पर शॉपिंग कर सकते है। जब आपको जरूरत पड़ती है तो आप अन्य किसी ई-कॉमर्स पोर्टल पर जाकर शॉपिंग तो करते ही होंगे। तो आप यहां पर अपने मुनाफे का मिले 2% कैशबैक Coins का आप शॉपिंग में उपयोग कर सकते है।


App Download कैसे करें 


इस App को Download करने के लिए आपको निचे Download Now पर क्लिक करें और Play Store से App डाउनलोड कर सकते है। अपना मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन कर ले। फ्री जॉइनिंग बोनस ₹25/ लेने के लिए इस POPB2BDDAE रेफर कोड का उपयोग जरूर करें।


Coins का Values क्या है?


आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि Coins का वैल्यू इस एप्लीकेशन में क्या है। तो दोस्तों मैं आपको बता दूं 1 Coins का वैल्यू ₹1 होता है। आपके पास 1000 Coins है तो उसकी वैल्यू ₹1000/ होता है। आप उसे Coins का 80% उपयोग करके कोई प्रोडक्ट खरीद सकते है। उदाहरण के लिए कोई प्रोडक्ट अगर ₹1000/ का है तो आप 800 Coins का उपयोग कर सकते है और ₹200 भुगतान करके उसे प्रोडक्ट को ऑर्डर कर सकते है।


नोट:-

यह एक शिक्षात्मक और सूचनात्मक के लिए लिखा गया आर्टिकल है। मैं कोई विज्ञापन नहीं कर रहा हूं। यह App एक जोखिम हो सकता है। अपने हिसाब से शोध करें। हम और हमारी वेबसाइट आपको किसी भी एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन और निजी जानकारी साझा करने का विचार नहीं देते है।


Online पैसा कमाएं


अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाने का इच्छा रखते है। तो हम आपको एक वेबसाइट बताने जा रहे है। आप अच्छा पैसा कमा सकते है। निचे लिए Download बटन पर क्लिक कर के ज्वाइन करें और पैसे कमाएं।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ