Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Paytm Money App क्या है? Paytm Money Demat Account कैसे खोलें

आज कल ट्रेडिंग का समय चल रहा है जिसे ट्रेडिंग का ज्ञान है वो अच्छी कमाई कर रहा है घर बैठे। आज हम आपको एक ऐसी ट्रेडिंग कंपनी के बारे में आपको बताने जा रहा है जिसका कंपनी नाम हर व्यक्ति जानता होगा। आज हम आपको Paytm Money Demat Account करे बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है। 

आज हम आपको बताएँगे की Paytm Money Demat Account क्या है। इसमें आपको अपना खाता कैसे खोलना है और कैसे आपको इसमें इन्वेस्टमेंट करना और कैसे ट्रेडिंग करना है। अगर आपको पूरी और सही जानकारी चाहिये तो बने रहिये हमारे साथ।  

Paytm डीमैट अकाउंट क्या होता है? 

One 97 Communication कंपनी के द्वारा 2017 में चलाया गया म्यूच्यूअल फंड्स इन्वेस्टिंग, स्टॉक, और डीमैट संचालित किया गया है। ये CDSL से  मेम्बरशिप किया है। आपको सरल भाषा में बताये तो आप ये समझे की 2020 में  Paytm कंपनी द्वारा बनाया गया Paytm Money एक  ट्रेडिंग प्लात्फोर्म है।

Paytm Money डीमैट खाता कैसे खुलेगा 

डीमैट खाता खोलने के लिए आपके पास कुछ चीजें होना जरूरी है तभी आप डीमैट खाता खोल सकते है। नीचे आपको डाक्यूमेंट्स की सूची दिया गया है   

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक खाता
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए
  • हस्ताक्षर
  • फोटो  
  • पर्सनल डिटेल्स 
  • आपको ये सभी प्रक्रिया करना पड़ेगा  kyc के दैरान तभी आप खाता खोल पायेगे। 
  • डीमैट खाता कैसे खोलें 

आप अगर Paytm Money में अपना खाता खोलना चाहते है तो आपको नीचे JOIN NOW  का एक बटन दिया गया है। उस बटन पर करें अपना नाम,मोबाइल नंबर दे और सबमिट कर दे। वो आपको प्ले स्टोर पर ले कर जाएंगे आप वहां जाकर आप Paytm Money App को डाउनलोड कर ले।

डीमैट खाता कैसे खोलना है आपको नीचे कुछ स्टेप में बताया गया है। 

  • App को ओपन करें और Skip कर के Get Started पर क्लिक करें
  • अपना मोबाइल नंबर दे अगर आपका Paytm Wallet में खाता है तो खुद आपका नंबर ले लेगा जो रजिस्टर है।  
  • App में अब आपके सामने Open Free Demat Account का ऑप्शन आया होगा आपको वहां Complete Your Kyc का ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है।
  • अब आपको 4 डिजिट का पास-कोड बनाने के लिए बोलेगा आप पास कोड बना ले।
  • अब आपको Open My Free Account पर क्लिक करना है।
  • अब आपके आपका पैन कार्ड नंबर माँगा जायेगा आप पैन नंबर दे कर प्रोसीड कर दे।
  • पैन कार्ड पर नाम है वो दिखेगा नाम सही है तो Yes, This Is Me पर क्लिक कर दें।
  • आगे आपको आधार kyc दिखेगा आप Proceed For Kyc पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके सामने Authenticate Aadhaar का पेज आएगा टर्म्स पर टिक लगा कर Authenticate Aadhaar पर क्लिक कर दें।
  • अब आपसे आपका आधार नंबर माँगा जायेगा आधार नंबर दे कर captcha दे कर नेक्स्ट कर दे।
  • आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा OTP दे कर कंटिन्यू पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके 6 डिजिट कर digilocker का पिन (Pin) मांगेगा अगर आपको अपना पिन नहीं पता है तो आप Forgot Security Pin पर  क्लिक कर के अपना जन्म तिथि दे कर पिन बना ले 
  • अब 6 डिजिट का  digilocker का पिन दे कर कंटिन्यू पर क्लिक कर दें उसके बाद Allow कर दें।
  • अब अपना पर्सनल डिटेल्स भरें जैसे पिता का नाम, Marital Status, Profession, और प्रोसीड के दे।
  • अब Personal Information पर क्लिक करें और अपना सेल्फी ले कर एक फोटो दे दें। 
  • अब अपना हस्ताक्षर कर दें।
  • अब आपके सामने में Declaration फ्रॉम आएगा आप यहां अपना Add New Nominee कर के नॉमिनी बना ले और सबमिट कर दें।
  • अब आपको बैंक खाता जोड़ने को बोलेगा अपना बैंक खाता को जोड़ दें। 
  • अब आपके सामने आएगा  Additional Details उस पर क्लिक करें और टर्म्स को टिक कर के proceed कर ले।
  • अपना ट्रेडिंग एक्सपीरिएंस दे और Proceed कर क्लिक कर दें।
  • अब आपको अपना जीमेल और मोबाइल नंबर वेरीफाई करने को बोलेगा OTP दे कर वेरीफाई कर ले। 
  • अब आपके सामने Aadhaar eSign उस पर क्लिक करें वो आपको सीधा NSDL साइट पर ले कर जायेगा 
  • NSDL के साईट पर अपना आधार नंबर दे आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पे एक OTP जायेगा OTP दे कर वेरीफाई कर दें।
  • आधार वेरीफाई होने के बाद Success दिख जायेगा उसके बाद फिर से eSign with your Aadhaar दिखेगा उस पर क्लिक कर फिर से आधार वेरीफाई कर ले जैसे किये थे।  
  • अब आपका Paytm Money App डीमैट खाता खुल चुका है 24 घंटा का इन्तजार करिए कंपनी वेरीफाई कर देगी आपके ID को।

क्या पेटीएम मनी एप सेफ है?

ये App गूगल प्ले स्टोर पर वेरीफाई है। 1 करोड़ यूजर डाउनलोडकर चुके है अभी तक इस App को। इस App का प्ले स्टोर पर 3.9 का इना रेटिंग है।आप जितनी बार आप App में लॉगिन करते हैपेटीएम मनी एप्प आपको फिंगरप्रिंट और पिन-आधारित लॉक लगाने को देता हैआपको जो एक अतिरिक्त सुरक्षा स्तर प्रदान करता है। सुरक्षा के मामले में ये अपने यूजर का खूब ख्याल रखते है 

पेटीएम मनी डीमैट अकाउंट चार्ज    

डीमैट खाता उपयोग करने पर आपको कुछ सर्विसेज का आपको चार्ज भी देना होता है। हम आपको चार्ज क्या लगेगा वो बताने जा रहे है।

  • डीमैट खाता चार्ज
  • ब्रोकरेज शुल्क
  • कॉल एंड ट्रेड शुल्क
  • डीपी शुल्क
  • App चार्ज

Patym Money All Charges List 

Trade Charges

Charges

Services Charges Before 5th August 2022 
BrokerageRs. 0.01/- per executed order
Exchange Turnover Charges0.00345% of turnover for NSE and 0.00375% of turnover for BSE
SEBI Turnover Fees0.0001% of turnover
GST18% on Brokerage, SEBI and Exchange Turnover Charges
Stamp Duty0.015% of turnover on buy orders

Depository 

Charges

DP (Depository Participant) – AMC ChargesRs. 0/-
DP Charges for Delivery Sell OrdersRs. 13.5/- per sell transaction (including the depository transaction charges)
Remat ChargesRs. 250/- per 100 shares (including the depository transaction charges)
Demat ChargesRs. 250/- per 100 shares (including the depository transaction charges)
Margin Pledge/Unpledge ChargesRs. 15/- per Transaction (including the depository transaction charges)
Off Market Transfers from the Demat AccountRs. 10/- per Transaction (including the depository transaction charges)
For receiving Securities in Demat account (BUY)

Other 

Charges (GST)

Payment Gateway Charges – NetbankingPayment Gateway Charges – Netbanking
Payment Gateway Charges – UPIRs. 0/- for each fund addition
Overdue Interest Charges1.5% charged monthly on the outstanding bill / margin amount if not paid within the due date (GST not applicable)
Physical Statement CourierRs. 300/- per request + Rs. 300/- per courier
Monthly Platform FeesRs. 30/- per month
Digital KYC Charges
IPO Application ChargesRs. 0/- for each application
Call & Trade OrderRs. 100/- per executed order
Modification in CMLRs. 25/- per request

 

Trade Charges

Charges

Services Charges After 5th August 2022 
Brokerage2.5% of turnover or Rs. 15/- per Executed Order, whichever is lower
Exchange Turnover Charges0.00345% of turnover for NSE and 0.00375% of turnover for BSE
SEBI Turnover Fees0.0001% of turnover
GST18% on Brokerage, SEBI and Exchange Turnover Charges
Stamp Duty0.015% of turnover on buy orders

Depository 

Charges

DP (Depository Participant) – AMC ChargesRs. 0/-
DP Charges for Delivery Sell OrdersRs. 13.5/- per sell transaction (including the depository transaction charges)
Remat ChargesRs. 250/- per 100 shares (including the depository transaction charges)
Demat ChargesRs. 250/- per 100 shares (including the depository transaction charges)
Margin Pledge/Unpledge ChargesRs. 15/- per Transaction (including the depository transaction charges)
Off Market Transfers from the Demat AccountRs. 10/- per Transaction (including the depository transaction charges)
For receiving Securities in Demat account (BUY)

Other 

Charges (GST)

Payment Gateway Charges – NetbankingRs. 10 + GST for each fund addition
Payment Gateway Charges – UPIRs. 0/- for each fund addition
Overdue Interest Charges1.5% charged monthly on the outstanding bill / margin amount if not paid within the due date (GST not applicable)
Physical Statement CourierRs. 300/- per request + Rs. 300/- per courier
Monthly Platform FeesRs. 30/- per month
Digital KYC Charges0
IPO Application ChargesRs. 0/- for each application
Call & Trade OrderRs. 100/- per executed order
Modification in CMLRs. 25/- per request
Delivery2.5% of turnover or Rs. 15/- per

 

Intraday –  Minimum of 0.05% of turnover or ₹15/
Depository AMCRs.0/
F&O
—-—-
—-

Paytm Money के फायदे

  • NSE के अनुसार Paytm Money के खिलाफ शिकायत दर्ज की एक्टिव की संख्या कम है।
  • इसके 1.67 लाख लोगों ने प्ले स्टोर Paytm Money App को  रेटिंग दिया है।
  • प्ले स्टोर पर App को 3.9 का रेटिंग मिल जो अच्छी खबर है।
  • App में कई तरह से नई फीचर दिया हुआ है। जैसे GTT, ब्रोकेट ऑडर, आदि
  • पेटीएम मनी एप्प आपको फिंगरप्रिंट और पिन-आधारित लॉक लगाने को देता है। 

Paytm Money के नुकसान

  • इसका कस्टमर सपोर्ट इनएक्टिव करता है जिस कारण यूजर को सहायता में दिक्कत आता है।  
  • फण्ड ऐड करते समय कई बार यूजर को दिक्कत आता है।
  • ट्रेड करते टाइम कभी कभी App स्लो हो जाता है। 
  • Paytm Money App का उपयोग करने पर ये हर महीने आपके डीमैट खाते से 30/ रुपये का चार्ज लेता है। 

  विशेष जानकारी 

आशा करत हूँ की Paytm Money Demat Account कैसे खोलना है उसकी पूरी जानकारी मिली होगी। अगर आप और विस्तार से LIVE जानकारी पाना चाहते है तो हम आपके लिए अपने YouTube पर Paytm Money का पूरा लाइव जानकारी दिए है जिसमे आपको विस्तार से पूरी जानकारी मिलेगी तो वीडियो को पूरा देखें।

PAYTM MONEY FILL INFORMATION VIDEO

Disclaimer

इन्वेस्टमेंट एक प्रकार का जोखिम है आप अपने जिमेदारी पर इन्वेस्टमेंट करे। आपके द्वारा किये गये इन्वेस्टमेंट में हुए नुकशान या जोखिम का जिमेदार हम या हमारी वेबसाइट नहीं होगा। आप इन्वेस्टमेंट करने से पहले अपने नजदीकी एक्सपर्टकी राय विचार जरुर लें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ